27 लाख की लेन-देन में राजस्थान के व्यवसायी की हत्या, रांची में मिला सिर, खूंटी पुलिस ने किया खुलासा

Published Date: 06-03-2025

रांची: झारखंड के खूंटी जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें राजस्थान के व्यवसायी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। खूंटी पुलिस ने नामकुम पुलिस की मदद से इस जघन्य अपराध की गुत्थी सुलझाई है। मामला खूंटी जिले के मारंगदाहा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पुलिस को सड़क किनारे एक व्यक्ति का सिर कटा शव मिला था।

गहन जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर मृतक का सिर रांची के नामकुम इलाके से बरामद किया गया। शव की शिनाख्त राजस्थान के 27 वर्षीय व्यवसायी पुखराज के रूप में हुई, जो झारखंड में डोडा (अफीम से जुड़ा उत्पाद) की खरीद-फरोख्त करता था। गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि व्यवसाय से जुड़े 27 लाख रुपये के लेन-देन को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया।

हत्या के बाद सिर को खेत में दफनाया गया

खूंटी पुलिस के मुताबिक, हत्या नामकुम थाना क्षेत्र के सुकरीडीह में की गई थी। अपराधियों ने व्यवसायी का सिर धड़ से अलग करने के बाद उसे खेत में दफना दिया था, जबकि शव को खूंटी में सड़क किनारे फेंक दिया गया था।

खूंटी पुलिस ने राजस्थान पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है, ताकि मृतक के परिजन आगे की प्रक्रिया के लिए पुलिस से संपर्क कर सकें और शव को अपने कब्जे में ले सकें।

Related Posts

About The Author