नेहा सिंह राठौर पर देशविरोधी टिप्पणी का आरोप, हजरतगंज थाने में FIR दर्ज
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। रविवार को गुडंबा वुडलैंड पैराडाइज निवासी कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक ने नेहा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के अनुसार, शिकायतकर्ता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता को प्रभावित करने, धर्म और जाति के आधार पर समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने और अपराध के लिए उकसाने का कार्य किया है। तहरीर में यह भी कहा गया है कि नेहा सिंह ने वीडियो साझा करते हुए आतंकी हमले में मारे गए जवानों पर सवाल उठाए और दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने एवं शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया।
इस मामले में नेहा सिंह राठौर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नेहा सिंह राठौर पर रासुका लगाने की मांग
इसी बीच उत्तर प्रदेश के लोनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी नेहा सिंह राठौर के कथित देशविरोधी बयानों पर एफआईआर दर्ज कराते हुए उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक ने कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था का उपहास उड़ाने और शहीदों के अपमान के लिए नेहा के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।
पाकिस्तान में पोस्टर गर्ल बनने के आरोप, खुफिया एजेंसियां कर रहीं जांच
नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें यहीं नहीं रुकी हैं। खबर है कि जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद लगातार केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था को निशाना बनाने और सोशल मीडिया पर देशविरोधी टिप्पणी करने के आरोपों के चलते अब देश की खुफिया एजेंसियों ने भी उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में उन्हें ‘पोस्टर गर्ल’ के रूप में प्रचारित किए जाने की भी जानकारी सामने आई है, जिसके बाद जांच एजेंसियां इस मामले में गंभीरता से पड़ताल कर रही हैं।
पूरे प्रकरण नेहा सिंह राठौर के लिए कानूनी मुश्किलें बढ़ा सकता है और यदि आरोप सिद्ध हुए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।