डोनाल्ड ट्रंप ने कहा: भारत का एक्शन था तय, जल्द खत्म हो तनाव

Published Date: 07-05-2025

अमरीका।भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने कहा कि लोगों को पहले से ही अंदाजा था कि भारत कोई कार्रवाई करेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल ऑफिस के दरवाजे से अंदर जा रहे थे। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के अनुभवों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। ये दोनों देश दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।”

ट्रंप ने इस पूरे मामले को ‘शर्मनाक’ बताया और दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुनिया आज युद्ध नहीं, बल्कि शांति चाहती है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भी कहा है कि वे इस स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

भारत की एयरस्ट्राइक ने क्षेत्रीय तनाव बढ़ा दिया है, लेकिन ट्रंप की टिप्पणी से साफ है कि अमेरिका इस मामले में स्थिति को समझते हुए जल्द शांति की उम्मीद करता है।

Related Posts

About The Author