53 नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों में संक्रमण के नए मामलों में तेजी आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में पिछले कुछ दिनों में 53 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है।
हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन दोनों मरीजों की मौत सीधे तौर पर कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं, बल्कि उनकी पहले से मौजूद गंभीर बीमारियों के कारण हुई है। इनमें से एक मरीज को मुंह का कैंसर था, जबकि दूसरा नेफ्रोटिक सिंड्रोम जैसी गंभीर किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित था। दोनों मरीजों का इलाज मुंबई के केईएम अस्पताल में चल रहा था।
स्वास्थ्य व्यवस्था और तैयारियां
कोरोना मामलों में अचानक आई इस बढ़ोतरी को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अस्पतालों में विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। सेवन हिल्स अस्पताल में 20 मेडिकल ICU बेड, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए 20 बेड तथा 60 सामान्य बेड उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं, कस्तूरबा अस्पताल में 2 ICU बेड और 10 बेड वाला विशेष वार्ड तैयार किया गया है। जरूरत पड़ने पर इन सुविधाओं को और भी बढ़ाया जा सकता है। BMC ने स्पष्ट किया है कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि अगर किसी को सांस लेने में कठिनाई, बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान, सिरदर्द, सर्दी या स्वाद और गंध में कमी जैसे लक्षण महसूस हों, तो तुरंत नजदीकी अस्पताल या पारिवारिक चिकित्सक से संपर्क करें। विभाग ने यह भी बताया कि जनवरी से अप्रैल 2025 तक कोविड के मामले बेहद कम थे, लेकिन मई में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है।
कोरोना के सामान्य लक्षण
- बुखार
- खांसी (सूखी या बलगम के साथ)
- गले में खराश या दर्द
- थकान, बदन दर्द
- सिरदर्द
- सर्दी, नाक बहना
- स्वाद या गंध का जाना
मुंबई में कोरोना के मामलों में आई इस बढ़ोतरी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें, लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अफवाहों से बचें।