नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, चंद्रबाबू नायडू-नीतीश की मौजूदगी में राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव

*पीएम ने कहा उनका एक एक पल देश के लिए है

नई दिल्ली:नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप किसी भी बालक से पूछिए कि लोकसभा चुनाव के पहले किसकी सरकार थी तो वह कहेगा कि NDA और लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी NDA की सरकार बनी। तो हम हारे कहां से। पहले भी NDA की सरकार थी आज भी NDA की है और कल भी NDA की सरकार रहेगी। 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू पाई। अगर मैं कांग्रेस के 2014, 2019, और 2024 चुनाव को जोड़ों तो इन तीनों चुनावों में जितनी सीटें मिली हैं उससे अधिक हमें इस बार के चुनाव में मिला है।”उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर विकसित भारत का निर्माण करेंगे। जिससे हिन्दूस्तानी होने पर गर्व हो दुनिया के लोग मिलने के लिए लालायित रहे। उन्होंने कहा कि उनका एक एक पल देश और देशवासियों के लिए है।
शुक्रवार को पुराने संसद भवन में एनडी संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव रखा।इस दौरान सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया।प्रस्ताव के दौरान टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे।इस दौरान भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा,’मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं।आज हम एनडीए का नेता चुनने के लिए यहां आए हैं। मेरा मानना ​​है कि इन सभी पदों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है।’

अमित शाह ने कहा,’यह प्रस्ताव केवल यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है।यह देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है। यह देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें।’ वहीं, एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसद नितिन गडकरी ने नरेन्द्र मोदी को लोकसभा का नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का समर्थन किया।

Related Posts

About The Author