कनाडा चुनाव में ट्रूडो की पार्टी फिर जीती, कॉर्नी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री

Published Date: 29-04-2025

कनाडा में हुए आम चुनावों के नतीजों में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने फिर से सत्ता में वापसी कर ली है। लिबरल पार्टी को 166 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही है। हालांकि बहुमत के लिए 170 सीटों की जरूरत होती है, लेकिन लिबरल पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और सरकार बनाने की स्थिति में है। इस बार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी जस्टिन ट्रूडो के स्थान पर मार्क कार्नी संभालेंगे, जिन्हें पार्टी ने आंतरिक रूप से अपना नया नेता घोषित किया है। वहीं मुख्य विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी को लगभग 145 सीटें मिली हैं, जिससे वे सत्ता से फिर बाहर रह गई है।

जगमीत सिंह और एनडीपी को बड़ा झटका खालिस्तान समर्थक नेता जगमीत सिंह को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उनकी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) को केवल 7 सीटें जीतने में सफल रही। जगमीत सिंह खुद भी अपनी सीट गंवा बैठे और तीसरे स्थान पर खिसक गए। हार के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।

भावुक होते हुए जगमीत ने अपने समर्थकों से कहा, “मैंने मूवमेंट को कमजोर नहीं पड़ने दिया, लेकिन जनता ने इसे स्वीकार नहीं किया। मैं निराश हूं, लेकिन हार नहीं मानूंगा।” 2021 के चुनावों में एनडीपी को 25 सीटें मिली थीं और जगमीत की पार्टी ने सरकार में किंगमेकर की भूमिका निभाई थी। लेकिन इस बार जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया।

Related Posts

About The Author