झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनेक नजदीकी के यहां ईडी रेड, हड़कंप

*डीएसपी राजेन्द्र दुबे के हजारीबाग के शिवपुरी स्थित आवास में छापेमारी

झारखण्ड: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू समेत कई करीबियों के ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।बुधवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम रातू रोड के शिवपुरी स्थित मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के घर पहुंच कर छापेमारी कर रही है।यहां पर कई गाड़ियों से ईडी की टीम पहुंची है,और सीएम के प्रेस सलाहकार के घर के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।किसी को अंदर और बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।वहीं दूसरी ओर ईडी की टीम सीएम के मित्र कहे जाने वाले विनोद कुमार और आर्टिटेक रौशन के रातू रोड के पिस्का मोड स्थित आवास पहुंच कर छापेमारी कर रही है।इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।

*मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास में छापेमारी

इन लोगों के ठिकाने पर ईडी कर रही छापेमारी : ईडी ने राँची में अभिषेक प्रसाद उर्फ ​​पिंटू (झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार), आईएएस और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव (राजस्थान, साहिबगंज), आर्किटेक्ट बिनोद कुमार, खोदनिया ब्रदर्स (साहिबगंज), पूर्व विधायक पप्पू यादव (देवघर) समेत कई ठिकानों पर,डीएसपी राजेंद्र दुबे (हजारीबाग व अन्य स्थान), अभय सरावगी (कोलकाता), राँची जेल के एक हवलदार अवधेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।अवैध खनन मामले में राँची और राजस्थान में 10 से अधिक स्थानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है।झारखण्ड में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई चल रही है।प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने डीएसपी राजेन्द्र दुबे के हजारीबाग के शिवपुरी स्थित आवास में छापेमारी कर रही है।सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम ने उनके घर में दस्तक दी।लगभग 15 सदस्य टीम 2 गाड़ी से छापेमारी करने पहुंची है।बता दें राजेंद्र दुबे लगभग 3 वर्षों से डीएसपी के पद पर साहिबगंज खनन क्षेत्र में पदस्थापित हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बहुत करीबी माने जाते हैं। राँची प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में डीएसपी राजेंद्र दुबे को पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा के खनन मामले में बुला चुकी है। डीएसपी राजेंद्र दुबे 1994 बैच के एसआई पद पर नियुक्त हुए थे। राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित राजेंद्र दुबे बहुत ही कम समय में डीएसपी के पद पर आसीन हो गए और खनन क्षेत्र में हमेशा से ड्यूटी पर तैनात रहे।डीएसपी राजेंद्र दुबे मूल रूप से इचाक प्रखंड के तिलरा गांव के रहने वाले हैं। हजारीबाग के शिवपुरी के अलावे गांव में आलीशान मकान है।बताया जाता है कि राजधानी राँची में भी करोड़ों रुपए की बेसकीमती जमीन है। पंकज मिश्रा के करीबी होने के कारण हेमंत सरकार में अच्छी पकड़ भी है और खनन क्षेत्र में एक आईपीएस की रोल में भूमिका अदा करते हैं।

Related Posts

About The Author