बेटी की डोनेट की किडनी आज सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव को होगी ट्रांसप्लांट

Published Date: 05-12-2022

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव का आज सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट होगा। उन्हें बेटी रोहिणी आचार्य अपनी किडनी डोनेट कर रही हैं।

ऑपरेशन को लेकर रोहिणी आचार्य ने काफी ट्वीट किये हैं जिसमें उन्होंने वहां की तस्वीरें साझा की हैं। इस पर लालू की पार्टी के नेताओं और उन्हें चाहने वालों की शुभकामना सन्देश भी आ रहे हैं।

बता दें सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पहले रोहिणी का ऑपरेशन होगा। रोहिणी ने एक फोटो ट्वीट की है जिसमें वे अस्पताल में एक बीएड पर दिख रही हैं। उनके चेहरे पर खुशी के भाव हैं। रोहिणी ने पिता के सफल ऑपरेशन के लिए जनता से शुभकामनाओं की अपील की है।

रोहिणी का शुरुआती टेस्ट पहले ही हो चुका है। लालू की दोनों किडनी 28 प्रतिशत तक ही काम कर रही हैं। सफल ट्रांसप्लांट के बाद उनकी किडनी 70 प्रतिशत तक काम कर सकेगी, जिसे संतोषजनक माना जाता है।  

लालू के पुत्र और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव भी सिंगापुर पहुँच गए हैं जबकि पत्नी राबड़ी देवी और दुसरी बेटी मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में हैं। 

Related Posts

About The Author