रीवा में मिला हिरे का खदान, लोगों के बदलेंगे दिन

Published Date: 04-03-2023

मध्य प्रदेश: देश में कुशल नेतृत्व वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते हिंदुस्तान का नाम पूरे विश्व पटल पर सम्मान बढा है ।तो वही अपनी देश की माटी बहुमूल्य खनिज पदार्थ यहां के लोगों को देने में कमी नहीं रख रही है। पहले जम्मू कश्मीर में लिथियम(सफेद सोना) का भंडार मिला, उसके बाद उड़ीसा में सोने का भंडार और अब रीवा में हीरे का खदान मिला है।जो देश के आर्थिक तरक्की में चार चांद लगाए गा।
हालांकि मध्य प्रदेश के कैमोर पहाड़ घाटी स्थित पन्ना जिला, छतरपुर, कटनी, रीवा ,सीधी, सिंगरौली क्षेत्र खनिज पदार्थ से आच्छादित है। यहां बहुमूल्य खनिज पदार्थ पाए जाते हैं। पन्ना में मिलने वाले हीरा के कारण विश्व में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। वही आब रीवा हिरा का खदान मिला है। रीवा के मऊगंज तहसील अंतर्गत सीतापुर गढ़वा गांव हीरे का खदान का पता लगा है। जिसका 10 वर्ष पूर्व सर्वे हुआ था। जिसमें हीरा पाए जाने की बात बताई गई थी । जिसमें बताया गया था कि यहां दो सौ फुट से अधिक खुदाई करने पर हीरा मिलना शुरू हो जाएगा । इसके लिए रिलायंस कंपनी ने खनन करने के लिए सरकार के पास आवेदन दिया था। इस जानकारी के बाद आसपास के लोग बड़े पैमाने पर बंजर भूमि तक खरीद कर अपने पास रख लिए। हालाकी हीरा खदान के ऊपर वन भूमि होने के कारण यह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।अब वहीं वन भूमि के बदले दूसरी भूमि पर वन लगाकर सरकार को उपलब्ध करने का प्रयास खनन करने वाले कंपनियों द्वारा किया जा रहा है। इससे इस क्षेत्र में हीरा खनन के लिए संभावना बढ़ गई है । अगर इस क्षेत्र से बड़े पैमाने पर खनन होता है तो इस क्षेत्र के साथ देश को भी बड़े पैमाने पर आर्थिक लाभ होना तय माना जा रहा है। एक तरह से देश को प्रकृति का आशीर्वाद मिल रहा है।

Related Posts

About The Author