प्रधानमंत्री मोदी का दिल छू गया जुबिन नौटियाल का राम भजन, सोशल मीडिया पर किया शेयर

Published Date: 05-01-2024

यूपी :अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। राम मंदिर के उद्घाटन से पहले जहां देश भर में माहौल राममय होता जा रहा है, वहीं जुबिन नौटियाल का भजन बहुत पॉपुलर हो रहा है।अब इस भजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रियेक्ट किया है ।

स्वाति मिश्रा के ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे, आंगना सजाऊंगी’ गाने के बाद जुबिन नौटियाल का ‘मेरे घर राम आए हैं’ गीत काफी वायरल हो रहा है। इस गीत की तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से गीत को साझा भी किया है।

पीएम ने की जुबिन नौटियाल के गीत की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुबिन नौटियाल के गीत की तारीफ करते हुए लिखा- भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।

Related Posts

About The Author