मुख्यमंत्री द्वारा यमुनानगर में 15 करोड़ 42 लाख रुपये की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

यमुनानगर ,23 जनवरी-उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को प्रात: 10 बजे जिला सचिवालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 15 करोड़ 42 लाख रुपये की जिले की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं में करीब 5 करोड़ 34 लाख रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास व करीब 10 करोड़ 8 लाख  रुपये के विकास कार्यो का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल यमुनानगर में करीब 2 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से फिरोजपुर से रसूल पुर तक नई सडक़ के निर्माण कार्य तथा जगाधरी के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में करीब 2 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मल्टीपर्पस हाल, 4 एसीआरएस, बास्केट बाल ग्राऊड, लडक़े व लड़कियों के लिए शौचालय तथा 4 सांईस हाल के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जगाधरी विधानसभा के ईस्माईलपुर में करीब 6 करोड़ रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन व रानीपुर में करीब 4 करोड़ 8 लाख रुपये से बने 33 केवी सब स्टेशन का उद्घघाटन भी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से 24 जनवरी को करेंगे।

Related Posts

About The Author