नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अभी तक मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन भाजपा विधायक दल की बैछक 19 फरवरी को बुलाई गई है। पहले यह बैठक 17 फरवरी को बुलाई गई थी, हालांकि बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री का नाम तय करने से पहले पार्टी अपने विधायकों की बैठक करेगी। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि 20 को नए मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में शपथ लेंगे।
इस शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं की देखरेख भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को सौपी गई है, जो कार्यक्रम को व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने के लिए जिम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री पद के सबसे प्रमुख दावेदारों में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे है। सूत्रों के मुताबिक, 15 विधायकों को प्रमुख मंत्री पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। पार्टी सूत्रों ने यह भी बताया है कि नई सरकार में उपमुख्यमंत्री होने की संभावना नहीं है।