चंडीगढ़: भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान आज, शुक्रवार को हरियाणा के पंचकूला जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अंबाला एयरबेस से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। वायुसेना ने पुष्टि की है कि विमान का पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में सफल रहा है और हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दुर्घटना पंचकूला के मोरनी इलाके में बालदवाला गांव के पास दोपहर लगभग 3:45 बजे हुई। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी दुर्घटना का कारण प्रतीत हो रही है। घटनाक्रम के अनुसार, पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर मोड़ने में सफलता पाई और उसके बाद सुरक्षित रूप से इजेक्ट कर लिया। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पायलट की सहायता की और उन्हें पानी पिलाया।
भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान पंचकूला के पास दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की जान बची
Published Date: 07-03-2025