गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में आज जागरूक वकील साथियों के समक्ष नई राजधानी तथा अलग हाइकोर्ट हरियाणा के बीच बनाए जाने के मुद्दे पर चलाए जा रहे स्वाभिमान आंदोलन के संयोजक रणदीप लोहचब ने कहा, हरियाणा की नई राजधानी तथा अलग हाइकोर्ट हरियाणा के बीच में बने, सभी गुरुग्राम के वकीलों ने इस बात पर सहमति जताते हुए आंदोलन का समर्थन किया ,23 फरवरी की महम रेली में पहुंचने का आश्वाशन दिया।
रणदीप लोहचब ने कहा कि अराजनीतिक संगठन “न्यायपक्ष” की तरफ से इस मुद्दे पर प्रदेश में स्वाभिमान आंदोलन चलाया जा रहा है,हमारा हरियाणा सरकार से आग्रह है कि हरियाणा की नई राजधानी हरियाणा के बीच में, हिसार महम के बीच बनाओ, भिवानी जींद के बीच बनाओ,उपयुक्त स्थान का चयन कराओ,इसके लिए वर्तमान प्रस्तावित नए विधानसभा भवन का निर्माण चंडीगढ़ में न करके बीच के उपयुक्त स्थान पर अभी प्रारंभ किया जाए,आज पंचकूला सीमा के साथ चंडीगढ़ में नया विधानसभा भवन बनाने की सरकार तथा विपक्ष की योजना दर्शाती हैं कि भविष्य में जब भी कोई नया समझौता हो, तो विधानसभा भवन हरियाणा को देकर हरियाणा की राजधानी पंचकूला बन जाए,यदि आज नया भवन चंडीगढ़ में बनता है, तो भविष्य में प्रदेश के बीच राजधानी कभी भी नहीं बन सकेगी,जो हमारी आने वाली पीढियां के लिए कभी भी न भरने वाला घाव होगा,यही समय सही समय है,अभी नहीं तो कभी नहीं की स्थिति पैदा होगी,देश के हर प्रदेश की अपनी अलग राजधानी है,अलग हाइकोर्ट है, गत 58 वर्ष से हरियाणा प्रदेश अपनी नई राजधानी, अलग हाई कोर्ट से वंचित है,प्रदेश के बीच में जहां नए विधानसभा भवन की नींव रखी जाए वहां वर्ल्डक्लास का आधुनिक सुविधा संपन्न, नया सुंदर शहर बसाया जाए, मणिपुर,नागालैंड छोटे छोटे प्रदेशों की भी अपनी राजधानी है,अलग हाई कोर्ट है ,हरियाणा भारत का प्रमुख राज्य है, हरियाणा से बड़ा रेवेन्यू केंद्र को जा रहा है लेकिन पिछले 58 सालों से हमारी हमारे प्रदेश में न कोई राजधानी है , न अपनी अलग हाइकोर्ट है,हरियाणा प्रदेश भौगोलिक दृष्टि से देश विदेश के प्रगतिशील निवेशकों को आकर्षित करता है।
अपनी अलग राजधानी,अलग हाइकोर्ट बीच में होने से प्रदेश का गुणात्मक विकास होगा,प्रदेश के लोगों को शतप्रतिशत राजगार मिलेगा,शिक्षित युवाओं को उन्नति के नए अवसर मिलेंगे,देश ही नहीं दुनियां के लिए हरियाणा एक प्रेरणास्रोत प्रदेश बनेगा, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।नई राजधानी हरियाणा के बीच बनाना इसी समय बनाना ,प्रदेश तथा देश हित में है,इसलिए इस मुद्दे पर आगामी 23 फरवरी को ऐतिहासिक महम चबूरा मैदान पर एक रैली का आयोजन किया जा रहा है, जनता के सुख सुविधा सम्मान,स्वाभिमान के लिए,प्रदेश के समान विकास के लिए,युवा पीढ़ी एवं भावी पीढ़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए,आप सब भारी संख्या में इस रैली में आए,जनमत जुटाएं, हरियाणा की राजधानी हरियाणा के बीच में बने यह इस बात का प्रत्यक्ष समर्थन होगा, ताकि सरकार को जगाया जा सके, हमें पूरी उम्मीद है कि सरकार हमारे सत्य और न्याय के आग्रह को स्वीकार करेगी।आप सभी साथियों का सहयोग अपेक्षित है।